मेलबर्न टेस्ट, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को भी बारिश ने मैच में खलल डाला, जिससे दूसरे दिन भी सिर्फ 51.3 ओवरों का खेल ही हो सका। पाकिस्तान ने बारिश के कारण दूसरे दिन का रुकने तक अजहर अली (नाबाद 139) के शानदार शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में छह विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं।
पहले दिन भी बारिश के कारण सिर्फ 50.5 ओवरों का खेल हो सका था।अपने पहले दिन के स्कोर चार विकेट पर 142 रनों से आगे खेलने उतरी पाकिस्तान की पारी को असद शफीक (50) और अजहर ने सधे अंदाज में आगे बढ़ाना शुरू किया।दोनों ही बल्लेबाजों ने संयमभरी बल्लेबाजी की और अजहर ने अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 74.3 ओवरों में निक मैडिंसन की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। अजहर ने शतक पूरा करने के लिए 218 गेंदों का सामना किया।पहले मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी की नजरों में आने वाले शफीक ने भी अजहर का शानदार साथ दिया और पहले सत्र में कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया।दिन के दूसरे सत्र में शफीक ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन अर्धशतक पूरा करने के बाद वह ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सके और जैक्सन बर्ड की गेंद पर आउट हो पवेलियन लौटे।शफीक जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 240 रन था। आउट होने से पहले उन्होंने अजहर के साथ पांचवें विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। शफीक के बाद मैदान पर आए सरफराज खान ज्यादा देर अजहर का साथ नहीं दे सके और जोस हाजलेवुड की गेंद पर आउट हो गए।सरफराज के बाद मोहम्मद आमिर (28) ने अजहर के साथ सातवें विकेट के लिए नाबाद 42 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 310 तक पहुंचाया। लेकिन इसके बाद बारिश शुरू हुई और खेल रोकना पड़ा। बारिश रुकी नहीं और अंपायरों ने खेल खत्म करने की घोषणा कर दी।अजहर ने अब तक अपनी पारी में 287 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके लगाए हैं।तीन मैचों की श्रृंखला का यह दूसरा मैच है और पहला मैच जीतकर आस्ट्रेलिया 1-0 की बढ़त ले चुका है।--आईएएनएस
|
Comments: