मुंबई, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| बॉलीवुड फिल्म 'मोहनजोदड़ो' के स्टंट निर्देशक अमर शेट्टी टेलीविजन धारावाहिक 'गुलाम' में मारधाड़ वाले दृश्यों का निर्देशन करेंगे। उन्होंने कहा कि फिल्मों की तुलना में छोटे पर्दे पर मारधाड़ का निर्देशन करना कठिन होता है। अमर शेट्टी ने कहा, "मैंने फिल्म और टेलीविजन, दोनों के लिए काम किया है। लेकिन, मैं टीवी कलाकारों को उनके अतिरिक्त प्रयास और मेहनत के लिए श्रेय देना चाहूंगा क्योंकि उन्हें रिहर्सल के लिए समय नहीं मिल पाता है।"
उन्होंने बताया कि टेलीविजन चैनल लाइफ ओके के इस धारावाहिक में मुख्य कलाकार ने बिना किसी रिहर्सल के स्टंट किए।उन्होंने कहा, "फिल्मों में जो काम आठ दिनों में होता है, वही काम 'गुलाम' के लिए परम (शो के मुख्य अभिनेता) ने आठ घंटे में किया।"'नागार्जुन- एक योद्धा' के स्थान पर 16 जनवरी, 2017 से 'गुलाम' प्रसारित किया जाएगा।शेट्टी सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म 'ट्यूबलाइट' पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वह 'ओम शांति ओम' और 'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए भी काम कर चुके हैं।उन्होंने बताया कि 'गुलाम' के अभिनेताओं ने स्टंट के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया था।--आईएएनएस
|
Comments: