मुंबई, 27 दिसंबर (आईएएनएस)| श्रीदेवी की फिल्म 'लाडला' (1994) को 50 बार से ज्यादा देखने वाली अभिनेत्री नेहा पेंडसे का कहना है कि वह दिग्गज अभिनेत्री के साथ काम करना बहुत पसंद करेंगी। नेहा लोकप्रिय हास्य शो 'मे आई कम इन मैडम' में संजना का किरदार निभा रही हैं। नेहा ने अपने बयान में कहा, "1980 के दशक की हर लड़की श्रीदेवी की तरह बनना चाहती थी। श्रीदेवी के साथ पर्दा साझा करने का सपना मैंने लंबे समय से संजो रखा है।"
उन्होंने आगे कहा, "श्रीदेवी शुरू से मेरी पसंदीदा अभिनेत्री रही हैं और उनका आकर्षण व अभिनय कौशल हमेशा बरकरार रहेगा। एक शख्सियत के रूप में उन्होंने हमेशा मुझे आकर्षित किया है और मैंने हमेशा यह सुना है कि वह दृश्य की शूटिंग शुरू होने के पहले और खत्म होने के बाद पूरी तरह से अलग व्यक्त्वि में नजर आती हैं। मुझे लगता है कि वह बेहतरीन शख्स हैं।"लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले शो 'मे आई कम इन मैडम' में संदीप आनंद और सपना सिकरवार भी हैं।--आईएएनएस
|
Comments: