नई दिल्ली, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| एक अमेरिकी पर्यटक के साथ इस साल की शुरुआत में दुष्कर्म करने के आरोपी चार लोगों को एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को दो दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बचाव पक्ष के वकील संदीप कपूर ने आईएएनएस से कहा, "चारों आरोपियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सक्षम प्रस्तुत किया गया। उन्होंने चारों को 29 दिसम्बर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।"
कपूर मामले में आरोपी विवेक के वकील हैं।दिल्ली पुलिस द्वारा कई शहरों में की गई छापेमारी में नेपाल स्थित पर्यटक गाइड अनिरुद्ध सिंह, ओमप्रकाश, मकसूद और विवेक को गिरफ्तार किया गया।यह अपराध जब हुआ, उस समय ओमप्रकाश होटल में बतौर चालक, मकसूद सहायक व विवेक बेल-बॉय का काम कर रहा था।पुलिस ने ड्यूटी रजिस्टर से पहचाना कि घटना के दिन पीड़ित के कक्ष में दाखिल होने वाला पहला व्यक्ति विवेक था।पुलिस ने बीते सप्ताह अमेरिका से दिल्ली पहुंचने के बाद पीड़िता का बयान दर्ज किया।शिकायत के मुताबिक, तीस वर्षीय अमेरिकी पर्यटक से इस साल अप्रैल के पहले हफ्ते में होटल में सामूहिक दुष्कर्म किया गया था।दिल्ली पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में महिला की शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज की थी। यह कार्रवाई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मामले में हस्तक्षेप के बाद की गई।पीड़िता ने दिसंबर की शुरुआत में एक गैर सरकारी संगठन की मदद से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसमें कहा गया कि आरोपियों ने उसे नशीली पदार्थ खिलाकर दो दिनों तक दुष्कर्म किया और एमएमएस भी बनाया।हालांकि इन आरोपों से दोषियों ने इनकार किया।सूत्रों ने कहा कि तिहाड़ जेल में एक परीक्षण पहचान परेड कराए जाने की संभावना है। दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे पांचवें आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।--आईएएनएस
|
Comments: