चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन के उप निदेशक वू यानहुआ के अनुसार, चांद पर अंतरिक्ष यात्रियों करो भेजने के संबंध में भी चर्चा व विचार-विमर्श किया जा रहा है।
वू ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चेंज-5 चंद्र मिशन के जरिए अंतरिक्ष यात्रियों के चंद्रमा पर सुरक्षित उतरने और अगले साल तक पृथ्वी पर लौटने के निर्धारण का काम सुचारु रूप से आगे बढ़ रहा है।--आईएएनएस
|
Comments: