मुंबई, 27 दिसंबर (आईएएनएस)| लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नक्श का किरदार निभाने वाले अभिनेता रोहन मेहरा की जगह ऋषि देव नजर आएंगे। रोहन फिलहाल 'बिग बॉस 10' के प्रतिभागी के रूप में नजर आ रहे हैं।
कार्यक्रम में नक्श के किरदार को एक सफर पर जाते दिखाया गया था। लेकिन अब उसे घर लौटते हुए देखा जाएगा।टीवी कार्यक्रम के छह महीने की अंतराल के बाद पूरे परिवार को नायरा (शिवांगी जोशी) और कार्तिक (मोहसिन खान) के सगाई की तैयारियां करते दिखाया जाएगा।ऋषि ने अपने बयान में कहा, "दर्शकों के फेवरेट कार्यक्रम का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अपने आप में एक ब्रांड है। मैं इस कार्यक्रम से जुड़कर उत्साहित हूं।"उन्होंने कहा, "नक्श का किरदार दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है और उम्मीद है कि मैं इस किरदार के साथ न्याय करूंगा।"'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कार्यक्रम स्टार प्लस पर प्रसारित होती है।--आईएएनएस
|
Comments: