घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर के पहिये के नीचे मजदूरों के दबे होने की वीभत्स मंजर देख लोगों के होश उड़ गए।
ट्रैक्टर ट्राली से पिलरिंग के कार्य के लिए बिहार के तमाम मजदूर सामान लेकर मंगलवार सुबह सरीला जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली ममना गांव के निकट अटियां के पास पहुंची, ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया, जिससे सभी मजदूर दब गए।बताया जाता है कि बिहार के रानीगंज निवासी 37 वर्षीय मोहम्मद जुबेर व 28 वर्षीय इजराइल की मौके पर ही दबकर मौत हो गई। हादसे में खालिद, सैय्याज, शहजाद सहित आधा दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।जलालपुर के थानाध्यक्ष स्वामीनाथ ने बताया, "33 केवी की लाइन के कार्य के लिए पोल लेकर ट्रैक्टर सरीला जा रहा था, तभी सामने बाइक आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर खाई में पलट गई, जिससे दो मजदूरों की मौत हो गई। अन्य पांच घायल हो गए।"--आईएएनएस
|
Comments: