घायल जवान का बासागुड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे संभागीय मुख्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस अधीक्षक के.एल. ध्रुव ने बताया कि बासागुड़ा थाने में पदस्थ सीआरपीएफ 168 बटालियन के जवान सुबह सर्चिग पर निकले थे। सारकेगुड़ा के पास नक्सलियों ने पेड़ की आड़ लेकर पाइप बम विस्फोट किया। इसकी जद में आकर सीआरपीएफ जवान घायल हो गया। विस्फोट के बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और आसपास के इलाके में सर्चिग की, लेकिन कोई नक्सली हाथ नहीं लगा।--आईएएनएस
|
Comments: