जेरुशलम, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र में अपनी करारी हार से बेपरवाह इजरायल की सरकार ने कहा है कि वह फिलिस्तीनी इलाके पश्चिमी तट में हजारों नए घरों का निर्माण करेगी। मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि इजरायल, फिलिस्तीन बहुल पूर्वी भाग में बुधवार को 600 आवासीय इकाईयों को मंजूरी देना चाहता है। एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि 5,600 नए घरों की यह पहली किस्त होगी।
समाचार पत्र 'न्यूयॉर्क टाइम्स' के मुताबिक, इजरायल ने आगे ऐसे किसी कार्रवाई के खिलाफ राष्ट्रों के चेतावनी भी दी है और कहा है कि वह 'अपना दूसरा गाल नहीं बढ़ाएगा।'23 दिसम्बर को 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने इजरायल को फिलीस्तानी क्षेत्रों में बस्तियां बसाने से रोकने संबंधी प्रस्ताव पारित किया था। प्रस्ताव 14-0 से पारित हो गया था। प्रस्ताव में पूर्वी जेरुशलम सहित इजरायल के कब्जे वाले फिलस्तीनी क्षेत्रों में इजरायल को फौरन बस्तियों का निर्माण बंद करने की ताकीद की गई थी।इसके कुछ ही दिन बाद इजरायल सरकार ने इस बात के संकेत दे दिए कि वह पीछे नहीं हटेगी।इजरायल के नेता इस प्रस्ताव से भड़के हुए हैं। उन्होंने सुरक्षा परिषद में इस प्रस्ताव को पारित होने देने और वीटो नहीं करने के लिए अमेरिका पर आरोप लगाया है। उन्होंने राष्ट्रपति बराक ओबामा की टीम को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।अमेरिकी अधिकारियों ने इजरायल के इस दावे को पूरी तरह से नकार दिया है, लेकिन जब तक डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति पद नहीं ग्रहण कर लेते तब तक दोनों देशों के बीच कड़वाहट बरकरार रहने की संभावना दिख रही है।इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सुरक्षा परिषद सदस्यों से राजनयिक संपर्क घटाकर, सहायता में कटौती कर, राजनयिकों को वापस बुलाकर और अमेरिकी राजदूत को लताड़ लगाने के लिए उन्हें तलब कर अपनी भड़ास निकाल चुके हैं।उन्होंने यूक्रेन के प्रधानमंत्री का इजरायल का दौरा भी रद्द कर दिया है (प्रस्ताव के पक्ष में मत देने वालों में यूक्रेन शामिल था) और सोमवार को इस बात को लेकर चिंता जताई कि ओबामा अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले इजरायल पर और कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं।--आईएएनएस
|
Comments: