मुंबई, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| टाटा संस ने गोपनीयता का उल्लंघन तथा कदाचार को लेकर कंपनी के पूर्व अध्यक्ष सायरस पी.मिस्त्री को मंगलवार को एक कानूनी नोटिस भेजा। नोटिस के मुताबिक, "टाटा संस का निदेशक रहते हुए कंपनी की गोपनीय व संवेदनशील सूचना को अपनी व अपने परिवार द्वारा संचालित कंपनियों को लीक करके आपने टाटा संस की गोपनीयता के दायित्वों, आर्थिक जिम्मेदारियों तथा टाटा आचार संहिता के तहत अपने दायित्वों का उल्लंघन किया।"
--आईएएनएस
|
Comments: