मुंबई, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| वेब सीरीज 'मेड इन इंडिया' के पहले सीजन में नौकरानी प्रियंका का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री फ्लोरा सैनी की इसके दूसरे संस्करण में भी वापसी हुई है। एक बयान के अनुसार, यह वेब सीरीज वेबसाइट वेब टाकीज पर ऑनलाइन उपलब्ध है। फ्लोरा इस वेब सीरीज में दुबई रिटर्न नौकरानी बनी हैं जो तकनीक की प्रेमी और सोशल मीडिया की आदी है, जिसके पास नैनो कार और आई फोन भी है।
इसके दूसरे संस्करण के बारे में बात करते हुए 'मेड इन इंडिया' के लेखक व निर्देशक और वेब टाकीज के मुख्य क्रिएटिव ऑफिसर उमेश घडगे ने कहा, "मेड इन इंडिया का पहला संस्करण भारत के सबसे सफल कार्यक्रमों में से एक रहा है। उम्मीद है कि सीरीज का दूसरा संस्करण भी पहले संस्करण की तरह अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा।"फ्लोरा का कहना है कि प्रियंका की भूमिका 'अद्भुत' और 'चुनौतिपूर्ण' है।वेब सीरीज का दूसरा संस्करण बीते सोमवार को शुरू किया गया जो अगले साल 20 फरवरी तक जारी रहेगा।--अईएएनएस
|
Comments: