मुंबई, 27 दिसंबर (आईएएनएस)| अभिनेता नकुल मेहता टेलीविजन धारावाहिक 'इश्कबाज' की सह-कलाकार सुरभि चंदना और उनके प्रेमी करण शर्मा के साथ डबल डेट पर गए हैं। नकुल ने उन्हीं के साथ क्रिसमस का जश्न मनाया, जो उनके करीबी मित्रों दृष्टि धामी, रुसलान मुमताज और आलेख संगल जैसे सितारों के लिए रखी गई थी।
धारावाहिक से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "नकुल को हमेशा अपने धारावाहिकों में बेहरीन नायिकाएं मिलीं। चाहे पिछले शो में दिशा परमार हों या 'इश्कबाज' में सुरभि सुरभि चंदना।"उन्होंने कहा, "नकुल और सुरभि के लिए क्रिसमस से बेहतर शाम कोई और नहीं थी, जब नकुल और उनकी पत्नी जानकी ने क्रिसमस की पार्टी में सुरभि और उनके प्रेमी करण को आमंत्रित किया, जहां दोनों ने खूब मस्ती की।"--आईएएनस
|
Comments: