चेन्नई, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| तमिल फिल्मों में ज्यादातर मां की भूमिका के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री सारन्या पोनवन्नान ने कहा कि आगामी तमिल फिल्म 'अचामिंद्री' में पहली बार नकारात्मक भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण है। सारन्या ने आईएएनएस से कहा, "मैं ज्यादातर सकारात्मक और हास्य भूमिकाएं निभाती हूं। इससे पहले मैंने कोई नकारात्मक भूमिका नहीं निभाई। यह मेरे करियर का बड़ा परिवर्तन है और मैं इसे चुनौतीपूर्ण मानती हूं।"
राजापंडी द्वारा निर्देशित फिल्म में विजय वसंत, श्रुष्टि डांगे और समुथिरकानी मुख्य भूमिकाओं में हैं।अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, "मैंने इस भूमिका के लिए कड़ी मेहनत की है। मां की भूमिका से अलग इस भूमिका को निभाना आसान नहीं था। इस भूमिका के लिए मुझे पूरी तरह निर्देशक पर निर्भर रहना पड़ा। मैं इससे खुश हूं और दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्साहित हूं।"क्या वह नकारात्मक भूमिकाओं में अभिनय जारी रखेंगी? इस पर उन्होंने कहा, "यह फिल्म पर निर्भर है। अगर किसी कहानी में मेरे लिए इस तरह की भूमिका होगी तो भला क्यों नहीं करूंगी।"शिक्षा प्रणाली में असमानता पर आधारित फिल्म कई अखबारों की खबरों से प्रेरित है। यह शुक्रवार को रिलीज होगी।--आईएएनएस
|
Comments: