इस्लामाबाद, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 9वीं पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 18 महीने के स्वघोषित निर्वासन से लौटने के बाद जरदारी पहली बार किसी बड़े सार्वजनिक आयोजन में उपस्थित होंगे। जरदारी, बेनजीर के पति हैं।
समाचार पत्र डॉन के अनुसार, जरदारी अपने पुत्र और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलवाल भुट्टो जरदारी के साथ सिंध प्रांत के गढ़ी खुदा बख्श गांव जाएंगे जहां भुट्टो परिवार का निजी कब्रिस्तान है।सभास्थल के साथ-साथ गांव जाने के मार्ग पार्टी के तिरंगे झंडों, बैनरों, बेनजीर भुट्टो, बिलवाल भुट्टो जरदारी और आसिफ अली जरदारी की आदमकद तस्वीरों से सजे हुए हैं।सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ बेनजीर भुट्टो के स्मारक पर पार्टी के नेताओं के साथ एक बैठक की। राज्य के कार्यकारी पुलिस प्रमुख मुश्ताक महार भी बैठक में थे जिसमें सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।दस साइकिल सवारों का एक दल पंजाब के राजनपुर से साइकिल चलाकर अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचा।बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की 11वीं प्रधानमंत्री और पीपीपी की नेता थीं। 27 दिसम्बर, 2007 को एक चुनावी रैली में उनकी हत्या कर दी गई थी। साल 1987 में उनकी शादी आसिफ अली जरदारी से हुई थी।--आईएएनएस
|
Comments: