न्यूयॉर्क, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र की खुलेआम आलोचना करते हुए कहा है कि यह अंतर्राष्ट्रीय संस्था 'एक क्लब है जहां लोग मिलते हैं, बातें करते हैं और अच्छा समय बिताते हैं।' ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "संयुक्त राष्ट्र के पास काफी संभावनाएं हैं, लेकिन फिलहाल यह लोगों के मेलजोल, बातचीत और समय व्यतीत करने के लिए केवल एक क्लब है। बेहद दुखद।"
समाचार एजेंसी एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने ये टिप्पणियां फिलिस्तीनी जमीन पर इजरायली बस्तियों को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को पारित किए जाने के मद्देनजर की हैं। अमेरिका के वीटो न करने के कारण प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई।अमेरिका वीटो के अधिकार का प्रयोग करके इसे रोक सकता था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।ट्रंप ने अमेरिका को इजरायली बस्तियों पर सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को वीटो करने को कहा था।प्रस्ताव के पक्ष में 14 वोट पड़े थे, जबकि अमेरिका ने इसमें हिस्सा नहीं लिया था।मतदान के एक दिन बाद ट्रंप ने इस फैसले को इजरायल के लिए एक बड़ी क्षति बताया था और कहा था कि इससे इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शांति वार्ता और कठिन हो जाएगी।ट्रंप ने इजरायल के पक्ष में फिर से अपनी एकजुटता दोहराते हुए यहूदी राज्य में स्थित अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से जरूशलम स्थानांतरित करने का वादा किया है। बराक ओबामा प्रशासन इस कदम का लगातार विरोध करता रहा है।--आईएएनएस
|
Comments: