रियो डी जनेरियो, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| बार्सिलोना के फारवर्ड नेमार ने कोलंबिया विमान हादसे के पीड़ित परिवारों के लिए होने वाले चैरिटी फुटबाल मैच में खेलने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। इस मैच का आयोजन बुधवार को माराकाना स्टेडियम में होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेमार के अलावा अर्जेटीना के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय मिडफील्डर जुआन सेबेस्टियन वेरोन और स्पेन विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी जोआन केपडेविला भी इस चैरिटी मैच में खेलेंगे।माराकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले इस चैरिटी मैच में कोलंबिया विमान हादसे में मारे गए 71 लोगों के साथ-साथ 1970 विश्व कप की विजेता टीम ब्राजील के कप्तान कार्लोस अल्बटरे को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। अल्बटरे का निधन इस साल 25 अक्टूबर को हुआ था।मेडेलिन के पास पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में मारे गए 71 यात्रियों में ब्राजीलियाई क्लब शपेकोइंस के 19 खिलाड़ी, कोच स्टाफ के सदस्य शामिल थे।इस मैच का आयोजन ब्राजील के पूर्व खिलाड़ी जीको द्वारा किया जा रहा है। इसके 20,000 टिकट पहले ही बिक चुके हैं।--आईएएनएस
|
Comments: