रियो डी जनेरियो, 27 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। नवंबर से दिसंबर के दौरान ब्राजील से अमेरिका जा रही नौका में ब्राजील के 19 लोग सवार थे। इस नौका के कैरेबियाई सागर में पलटने के कयास लगाए जा रहे हैं।
ब्राजील के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, नौका में अवैध प्रवासी लोग सवार थे जो अमेरिका पहुंचना चाह रहे थे। इस नौका के ब्राजील के लोग छह नवंबर को सवार हुए थे और तब से इन लोगों के परिवार वालों को इनकी कोई खबर नहीं मिली है।मंत्रालय के मुताबिक, इस घटना को लेकर ब्राजील, बहामास और अमेरिकी प्रशासन एक-दूसरे के संपर्क में है।मंत्रालय के मुताबिक, अमेरिकी और बहामास का तटरक्षक बल स्थाई रूप से तटों की गश्ती की लेकिन उन्हें नौका का कोई मलबा नहीं दिखाई दिया।--आईएएनएस
|
Comments: