मुंबई, 27 दिसंबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि प्रशंसकों की सराहना उन्हें हमेशा कड़ी मेहनत और खुद को साबित करने के लिए प्रेरित करती है। इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री के प्रशंसकों की संख्या 50 लाख हो गई है। यह उनके लिए इसलिए बहुत खास है, क्योंकि वह फिल्मी परिवार से नहीं हैं।
उन्होंने कहा, "यह अद्भुत है। लोगों के प्यार से हमेशा कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित हुई हूं। इन सबके साथ मैंने अपने जीवन के खास पलों का आनंद लिया है।"दिल्ली की कृति (27) ने वर्ष 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वह शाहरुख खान और काजोल अभिनीत रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में नजर आईं।अभिनेत्री वर्तमान में 'राब्ता' और 'बरेली की बर्फी' की शूटिंग में व्यस्त हैं।--आईएएनएस
|
Comments: