चंडीगढ़, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| पंजाब के कपूरथला जिले में कांग्रेस नेताओं के समर्थकों के बीच हुई झड़प को लेकर कांग्रेस विधायक और उनके सहयोगियों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कांग्रेस विधायक और उद्योगपति राणा गुरजीत सिंह और उनके दो सहयोगियों पर कपूरथला पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह मामला कपूरथला जिले के नदाला में रविवार की रात पार्टी बैठक में झड़प के बाद दर्ज किया गया।
यह टकराव कांग्रेस नेता कुलवंत सिंह बब्बल द्वारा गुरविंदर सिंह अटवाल को कांग्रेस का टिकट दिए जाने पर आपत्ति जताने के बाद हुआ। उन्हें भोलाथ विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।विधायक की उपस्थिति में उनके समर्थकों ने बब्बल की पगड़ी को जमीन पर फेंक दिया और कुर्सियां फेंकी गईं।पुलिस ने कहा कि बब्बल की शिकायत के बाद विधायक और दो अन्य पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने, आपराधिक धमकी और साजिश का मामला दर्ज किया गया है।--आईएएनएस
|
Comments: