रायपुर, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| मौजूदा चैम्पियन मुंबई ने शहीद वीर नायारण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुए रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच के पांचवें दिन मंगलवार को हैदराबाद को 30 रनों से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। चौथी पारी में 232 रनों के औसत लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदाराबाद की टीम 201 रनों पर ढेर हो गई।
विजय गोहिल और अभिषेक नायर ने पांच-पांच विकेट चटकाते हुए मुंबई को जीत दिलाई।मैच के चौथे दिन 121 रनों पर सात विकेट गंवा चुकी हैदराबाद की पारी को बालचंदर अनिरुद्ध (नाबाद 84) ने चामा मिलिंद (29) के साथ संभलकर जीत की ओर बढ़ाना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने मंगलवार को अपनी साझेदारी 22.4 ओवर तक जारी रखी और इस दौरान उन्होंने टीम के स्कोर में 64 रन भी जोड़े।लेकिन नायर ने मिलिंद का विकेट चटका हैदराबाद की उम्मीदें तोड़ दीं। इसके बाद हैदराबाद के शेष दो पुछल्ले बल्लेबाज विकेट पर ज्यादा देर टिक नहीं सके और अंत तक नाबाद रहे अनिरुद्ध का संघर्ष बेकार गया।मुंबई ने पहली पारी में सिद्धेश लाड (110), कप्तान आदित्य तारे (73) और नायर (59) की बदौलत 294 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में हैदराबाद पहली पारी में 280 रन बना सका था।हैदराबाद के लिए पहली पारी में तन्मय अग्रवाल (82), कप्तान एस. बद्रीनाथ (56), कोल्ला सुमंत (44) और मेहदी हसन (32) ने बल्ले से अहम योगदान दिया था।इसके बाद मुंबई ने तारे (57) और लाड (46) की बदौलत दूसरी पारी में 217 रन बनाते हुए हैदराबाद के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 232 रनों का लक्ष्य रखा था।मुंबई के अभिषेक नायर को बल्ले और गेंद से हरफनमौला प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।रणजी ट्रॉफी की रिकॉर्ड चैम्पियन मुंबई अब सेमीफाइनल में 1-5 जनवरी, 2017 के बीच तमिलनाडु का सामना करेगी।--आईएएनएस
|
|
Comments: