मुंबई, 27 दिसंबर (आईएएनएस)| टेलीविजन धारावाहिक 'नागार्जुन - एक योद्धा' में नकारात्मक भूमिका निभा चुके अभिनेता निकितिन धीर सिंगापुर में अपनी अभिनेत्री पत्नी कृतिका सेंगर के साथ नए साल का जश्न मनाएंगे। निकितिन चार दिन की छुट्टी पर जा रहे हैं। निकितिन ने बताया, "नए साल के लिए बहुत-सी तैयारियां की हैं, क्योंकि दोनों कामकाजी हैं और बहुत-सी चीजें दांव पर हैं, इसलिए यह आसान नहीं है।"
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि एक ही क्षेत्र के लोगों से शादी अच्छा है। जब आपकी रुचि एक जैसी हो तो यह और भी मजेदार होता है। हम दोनों को यात्रा पसंद है और हम धमाल करने के लिए तैयार हैं।"--आईएएनएस
|
Comments: