रबात, 27 दिसंबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। उत्तरी मोरक्को में एक सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 45 घायल हो गए। घायलों में से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, युवा लोगों को पिकनिक लेकर जा रही बस सोमवार को पलट गई। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।गौरतलब है कि मोरक्को में घातक सड़क दुर्घटनाएं आम बात हो गई हैं।मोरक्को परिवहन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले साल सड़क दुर्घटनाओं में कुल 3,565 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।--आईएएनएस
|
Comments: