नई दिल्ली, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। इंडिगो और स्पाइसजेट के विमान टैक्सी वे पर आमने-सामने आ गए थे, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
इंडिगो के प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, "176 यात्रियों को लखनऊ से दिल्ली लेकर लौट रहे इंडिगो की उड़ान संख्या 6सी-729 ने हवाईअड्डे पर उतरने के बाद टैक्सी वे पर अपने सामने स्पाइसजेट के विमान को देखा।"रनवे पर दोनों विमानों की टक्कर से एक बड़ा हादसा हो सकता था।उन्होंने कहा, "स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स (एसओपी) के बाद कैप्टन-इन-कमांड ने विमान के इंजन को बंद करने का फैसला लिया और इस घटना की सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को दी।"प्रवक्ता ने यह भी कहा कि मामले की जानकारी एटीसी और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को दे दी गई है।बयान में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं हुई, जैसा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है।प्रवक्ता ने कहा, "विमान में सवार सभी 176 यात्री व चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।"अधिकारी ने कहा, "इंडिगो का विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर हमेशा एटीसी के निर्देशों का पालन करता आया है। इंडिगो ने स्वेच्छा से डीजीसीए को सूचित किया। इस मामले की जांच इंडिगो सुरक्षा विभाग और नियामक द्वारा की जा रही है।"अधिकारी के अनुसार, "इंडिगो में यात्रियों, चालक दल और विमान की सुरक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और कभी इसके साथ समझौता नहीं किया जा सकता।"अधिकारियों के मुताबिक, डीजीसीए ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।स्पाइसजेट ने अपने बयान में कहा, "दिल्ली से हैदराबाद जाने वाले स्पाइस जेट की उड़ान संख्या एसजी 123 ने हमेशा की तरह दिल्ली हवाईअड्डे पर एटीसी के निर्देशों का पालन किया।"बयान में कहा गया, "(उड़ान भरने के लिए) 'टैक्सिंग' के दौरान चालक दल के सदस्य को उसी टैक्सी वे पर दूसरी दिशा में अन्य विमान दिखा। तुरंत ही चालक ने विमान को रोक दिया और एटीसी को सूचित किया।"बयान में कहा गया कि स्पाइसजेट अपने यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करता। संबंधित अधिकारियों को इस संबध में सूचित कर दिया गया है।--आईएएनएस
|
Comments: