पणजी, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| गोवा के डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर जेट एयरवेज के विमान के फिसलने के बाद बंद हुआ परिचालन फिर शुरू हो गया।
यह दुर्घटना उस समय हुई जब गोवा से मुंबई जाने वाला जेट एयरवेज का विमान (9डब्ल्यू 2374) उड़ान भरने के दौरान रनवे पर फिसल गया। इस हादसे में विमान में सवार 15 यात्री घायल हो गए।डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पहले ही इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हमने हवाई अड्डे को कुछ घंटों को लिए बंद रखा, लेकिन अब परिचालन शुरू हो गया है।"अपने बयान में जेट एयरवेज ने कहा है कि विमान में इस घटना के समय चालक दल के सात सदस्य और 154 यात्री सवार थे।एयरलाइन के मुताबिक, "सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया।"--आईएएनएस
|
Comments: