लंदन, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के मिडफील्डर राॅबर्टो फर्मिनो पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगा है। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी में पता चला है कि फुटबाल खिलाड़ी को क्रिसमस उत्सव के दौरान मर्सीसाइड में गिरफ्तार किया गया।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में मिडफील्डर के रूप में खेलने वाले राॅबर्टो लीवरपूल क्लब में फारवर्ड के तौर पर खेलते हैं।लीवरपूल क्लब ने जून 2015 में राॅबर्टे को पांच साल के करार पर 3.56 करोड़ डॉलर में शामिल किया था।पुलिस ने अपने एक बयान में बताया, "मर्सीसाइड पुलिस ने 25 वर्षीय खिलाड़ी पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है। उनकी कार को शनिवार तड़के लीवरपूल सिटी के मध्य क्षेत्र में रोका गया था।"बयान में कहा गया कि राॅबर्टो 31 जनवरी, 2017 को लीवरपूल सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश होंगे।--आईएएनएस
|
Comments: