मुंबई, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स के कमर्शियल (वाणिज्यिक) वाहनों के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए हैं। अक्षय (49) वाणिज्यिक वाहनों में टाटा मोटर्स के नवीनतम वाहनों के लांच पर अपनी नई भूमिका में नजर आएंगे, जो जनवरी 2017 में होने की उम्मीद है।
अक्षय ने एक बयान में कहा, "भारतीय ट्रक चलन को टाटा से बेहतर कोई नहीं समझता और प्रचार के लिए इससे बेहतर ब्रांड और कोई नहीं हो सकता। शूटिंग के दौरान चालक की सीट पर बैठना मजेदार रहा।"टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की व्यवसायिक इकाई के कार्यकारी अधिकारी रवींद्र पिशारोडी ने कहा कि टाटा मोटर्स की तरह अक्षय भी लोकिप्रय हैं और विश्वसनीयता व जिम्मेदारी निभाते हैं।फिल्म 'रुस्तम' के अभिनेता ने भी ट्वीट करके टाटा मोटर्स से जुड़ने के बारे में जानकारी दी।अक्षय ने ट्वीट किया, "भरोसा, विश्वसनीयता और आगे बढ़ते रहना टाटा मोटर्स के पर्याय बन गए हैं। जिस ब्रांड के साथ हम में से अधिकांश लोग बड़े हुए हैं उस ब्रांड के साथ जुड़ने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। "--आईएएनएस
|
Comments: