मास्को, 27 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। गोताखोरों ने काले सागर में रूस के दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य विमान टीयू-154 का मलबा बरामद कर लिया है। यह विमान रविवार को रूस के सोच्चि से सीरिया के लटाकिया जाते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेन्कोव ने सोमवार को बताया कि गोताखोरों को समुद्र में विमान की स्टीयरिंग इकाई के दो टुकड़े पहले ही मिल चुके थे, जिन्हें उनके सीरियल नंबर से पहचाना गया।उन्होंने कहा कि ये टुकड़े समुद्र में 30 मीटर की गहराई में मिले और कुछ 1,700 मीटर दूर तटीय क्षेत्र में मिले। विमान का मलबा लगभग 500 मीटर के दायरे में फैला हुआ था।विमान दुर्घटना के बाद खोज एवं बचाव कार्यो में फिलहाल 3,500 से अधिक बचावकर्मी, 45 जहाज, 12 विमान, 10 हेलीकॉप्टर, तीन ड्रोन और कई पनडुब्बियां शामिल हैं।रूस में सोमवार को इस घटना के लिए शोक दिवस मनाया गया। सरकारी एवं महत्वपूर्ण इमारतों पर लगे राष्ट्रध्वज को आधा झुका दिया गया।--आईएएनएस
|
Comments: