हल (इंग्लैंड), 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| मैनचेस्टर सिटी क्लब के कोच पेप गार्डियोला का कहना है कि उनकी टीम के लिए प्रीमियर लीग सूची में शीर्ष पर काबिज चेल्सी टीम से खिताबी दौड़ में जीत पाना थोड़ा मुश्किल होगा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, चेल्सी ने लीग के 18वें दौर में खेले गए मुकाबले में जीत हासिल करते हुए लीग सूची में दूसरे स्थान पर काबिज सिटी क्लब से सात अंकों की दूरी बना ली है।
सिटी क्लब ने भी सोमवार देर रात खेले गए मुकाबले में हल सिटी को 3-0 से मात देते हुए लीग सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है।एंटोनियो कोंटे की टीम चेल्सी ने बोर्नेमाउथ क्लब को मात देकर प्रीमियर लीग में लगातार 12 जीत हासिल करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया है।गार्डियोला ने कहा, "चेल्सी हमसे सांत अंक आगे है और इसलिए हमारे लिए उसे पछाड़ पाना थोड़ा मुश्किल है।"उन्होंने कहा कि लीग सूची में तीसरे स्थान पर शामिल लीवरपूल क्लब और भी करीब आ रहा है। इस समय चेल्सी और लीवरपूल एक ही घोड़े पर सवार हैं।लीवरपूल क्लब अगर मंगलवार को होने वाले मुकाबले में स्टोक को मात देता है, तो वह लीग सूची में सिटी क्लब को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।गार्डियोला ने कहा, "हमें हर मुकाबला जीतना होगा और इसका विश्लेषण करते हुए देखना होगा कि यह प्रदर्शन खिताबी जीत के लिए पर्याप्त है या नहीं।"--आईएएनएस
|
Comments: