मुंबई, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| सुपरस्टार सलमान खान ने अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में अपना 51वां जन्मदिन मनाया। सलमान ने सोमवार शाम को आयोजित जन्मदिन पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर डाली।
सोशल मीडिया पर जारी फोटो में सलमान काली रंग की शर्ट और पैंट में मुस्कराते अपने भांजे आहिल के साथ केक काट रहे हैं।आहिल सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा के बेटे हैं।इस पार्टी में सोहेल खान, अरबाज खान, अल्वीरा खान, बीना काक, संगीता बिजलानी, डेजी शाह, बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर भी शामिल थे।अपने जन्मदिन पर सलमान ने 'बीइंग इन टच' मोबाइल एप जारी किया।--आईएएनएस
|
Comments: