काबुल, 27 दिसंबर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के सर-ए-पुल प्रांत में तालिबान आतंकवादियों ने 30 वर्षीया महिला का सिर कलम कर दिया। तोलो न्यूज के अनुसार, प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता जैबुल्लाह अमानी ने कहा कि तालिबान से जुड़े हथियारबंद आतंकवादियों ने एक महिला का सिर इसलिए कलम कर दिया, क्योंकि शहर में वह अकेले घूमी थी।
उन्होंने बताया कि पीड़िता के पति ईरान में थे और उनका कोई बच्चा नहीं है।प्रांतीय निदेशक (महिला मामले) नसीमा आरजू ने बताया कि महिला का सिर तलिबान के नियंत्रण वाले एक गांव में कलम किया गया।तालिबान ने हालांकि इसमें किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है।--आईएएनएस
|
Comments: