मास्को, 27 दिसंबर (आईएएनएस)| दुर्घटनाग्रस्त एक रूसी सैन्य विमान का ब्लैक बॉक्स मंगलवार को मिल गया। सोची से उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही विमान काला सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। आरटी न्यूज ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि टुपोलेव टीयू-154 विमान का ब्लैक बॉक्स पानी के नीचे वाले ड्रोन फाल्कन द्वारा 17 मीटर गहराई में बताया गया।
टीयू-154 विमान में 84 यात्री और आठ चालक दल के सदस्य सवार थे। यह रविवार को सोची एडलर हवाईअड्डे से उड़ान भरने के 20 मिनट बाद अदृश्य हो गया था। यह काला सागर में उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब यह लाताकिया, सीरिया के रास्ते में था। रूस का लताकिया व सीरिया में सैन्य अड्डा है।मंत्रालय ने कहा कि कम से कम 12 शवों को दुर्घटनाग्रस्त विमान से बरामद किया गया है।दुर्घटनाग्रस्त विमान के पांच और भागों को मंगलवार को बरामद किया गया। इसमें वायुयान का ढांचा और इंजन का भाग शामिल हैं।मंत्रालय के अनुसार, करीब 45 जहाज, 15 अंडरवाटर ड्रोन, 192 गोताखोरों, 12 विमानों और पांच हेलीकॉप्टर को तलाशी में शामिल हैं।ब्लैक बॉक्स को अगले कुछ घंटों में मास्कों के उपनगर ल्यूबर्टसी के रक्षा मंत्रालय के केंद्रीय वायुसेना अनुसंधान इंस्टीट्यूट को सौंप दिया जाएगा।रूस में दुर्घटना को लेकर सोमवार को राष्ट्रव्यापी शोक बनाया गया।--आईएएनएस
|
Comments: