बोगोटा, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| पिछले माह कोलंबिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह ईंधन की कमी थी। अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 28 नवम्बर को मेडलिन के पास पहाड़ियों से टकरा कर हुए इस विमान हादसे में 71 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें फुटबाल क्लब शपेकोइंस के 19 खिलाड़ी, कोच और अन्य स्टॉफ सदस्य शामिल थे। विमान में सवार केवल छह लोग बचे थे।
कोलम्बिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि इस विमान हादसे की प्राथमिक जांच से यह बात भी सामने आई है कि विमान में सीमा से अधिक भार था और इसका पथ अनियमित था।अधिकारियों ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस विमान हादसे में मरने वाले पायलट मिगुएल क्विरोगा ने आपातकाल की घोषणा देर से की थी।कोलम्बिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एयरलाइन सुरक्षा के सचिव फ्रेडी बोनिला ने कहा, "विमान में भार 500 किलोग्राम की सीमा से अधिक था, लेकिन यह दुर्घटना का मुख्य कारण नहीं था।"बोनिला ने कहा, "स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर होने की सूचना दुर्घटना से केवल दो मिनट पहले मिली थी।"अधिकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि बोलीविया के अधिकारियों ने अनुमोदित उड़ान पथ न होने के बावजूद विमान को उड़ान भरने की अनुमति दी थी।बोलीविया की सरकार ने दुर्घटनाग्रस्त विमान की कंपनी लामिया का लाइसेंस रद्द कर दिया है और राष्ट्रपति एवो मोरालेस ने इस मामले की पूर्ण रूप से जांच का वादा किया है।--आईएएनएस
|
Comments: