यह छापेमारी मंत्रालय के कार्मिक प्रबंधन में उनकी कथित अवैध भागदीारी के लिए साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए की गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह छापेमारी उस स्कैंडल की जांच का हिस्सा है जिसके तहत पार्क पर दिसंबर की शुरुआत में महाभियोग चलाने की शुरुआत हुई थी।स्वतंत्र काउंल टीम के जांचकर्ता पार्क के मुख्य सचिव रहे किम की-चून के घर में घुसे और कंप्यूटर हार्ड डिस्क, डायरी और मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया।किम की-चून अगस्त 2013 से फरवरी 2015 के दौरान पार्क के मुख्य सचिव थे।टीम के उपप्रवक्ता होंग जुंग सियोक ने लिखित संदेश के जरिए किम के घर छापेमारी की पुष्टि की।--आईएएनएस
|
Comments: