चेन्नई, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| तमिलनाडु के तटीय जिलों में रह रहे लोगों ने साल 2004 में आई सुनामी में जान गंवा चुके लोगों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी। सुनामी प्रभावित क्षेत्रों में मौन रैलियां निकाली गईं। लोगों ने मृतकों की याद में समुद्र को दूध और फूल भेंट किए।
गौरतलब है कि दिसंबर 2004 में आई सुनामी में तमिलनाडु के नागपट्टिनम, चेन्नई, कुड्डालोर, वेलानकन्नी और पूम्पुहार जैसे तटीय क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई थे।तमिलनाडु में 8,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।--आईएएनएस
|
Comments: