गुरुग्राम, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| गुरुग्राम के 17 वर्षीय किशोर पर पड़ोस में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म का आरोप लगा है। कथित यौन उत्पीड़न के लिए उसके खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉस्को) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। आरोपी किशोर और पीड़िता गुरुग्राम से 26 किलोमीटर दूर पटौदी के रहने वाले हैं।
पटौदी पुलिस थाने के शिव कुमार ने आईएएनएस को बताया, "पीड़िता और आरोपी अलग-अलग स्कूलों में 10वीं में पढ़ रहे हैं।"आरोप है कि कुछ दिन पहले जब पीड़िता घर पर अकेली थी तब किशोर ने घटना को अंजाम दिया। आरोपी फरार है। कुमार ने कहा कि पुलिस आरोपी की खोज में जुटी हुई है।--आईएएनएस
|
Comments: