इस्लामाबाद, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने सोमवार को मीडिया की उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया है कि सरकार 5000 रुपये के नोटों को बंद करने की तैयारी कर रही है। समाचार पत्र डॉन की वेबसाइट के अनुसार, वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने 5000 रुपये के नोटों को बंद करने के लिए कोई भी फैसला नहीं किया है। इस मामले में कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है।
उनके अनुसार, प्रमुख मुद्राओं जैसे 100 डॉलर, 200 यूरो और 50 स्टर्लिग पौंड की तुलना में पाकिस्तान में उच्च मूल्य के नोटों की संख्या काफी कम है।साल 2015-16 में कुल छापे गए नोटों में से 5000 रुपये मूल्य के केवल 17 प्रतिशत नोट छापे गए थे।सरकार ने कहा कि 5000 रुपये के नोटों का चलन बंद करने से व्यावसायिक गतिविधियोंमें विनिमय की कुशलता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। साथ ही नोटबंदी लोगों के लिए बड़ी असुविधा और चिंता का कारण बनेगी।प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी स्टेट बैंक के साथ मिलकर सरकार राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन रणनीति को आगे बढ़ा रही है जिसमें लोगों के घर तक डिजिटल हस्तान्तरण और शाखा रहित बैंकिंग को लाया जा रहा है। इससे नकदी पर निर्भरता काफी कम हो जाएगी।--आईएएनएस
|
Comments: