रायपुर, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| मौजूदा विजेता मुंबई रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश करने से महज तीन विकेट की दूरी पर है। मुंबई ने शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे क्वार्टर फाइनल मैच में सोमवार को हैदराबाद के सामने जीत के लिए चौथी पारी में 232 रनों का लक्ष्य रखा और लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद के 121 रनों पर सात विकेट भी चटका दिए हैं।
मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक हैदराबाद के बालचंद्र अनिरुद्ध (नाबाद 40) के साथ चामा मिलिंद नाबाद लौटे। मिलिंद को अभी खाता खोलना बाकी है।सोमवार को अपने तीसरे दिन के स्कोर 102 रनों पर तीन विकेट से आगे खेलने उतरी मुंबई कुल स्कोर में आठ रन ही जोड़ पाई थी कि मिलिंद ने प्रफुल्ल वाघेला (28) को आउट कर अपनी टीम को दिन की पहली सफलता दिलाई।कप्तान आदित्य तारे (57) दूसरे छोर से रन बना रहे थे, लेकिन मोहम्मद सिराज ने 147 के कुल स्कोर पर उनकी पारी का अंत कर मुंबई को संकट में ला दिया। तारे के अलावा सिद्धेश लाड ही 46 रनों का अहम योगदान दे सके और हैदराबाद ने मुंबई की दूसरी पारी 217 रनों पर ढेर कर दी। सिराज ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए।हैदराबाद के सामने आसान लक्ष्य था और उसके पास इसे हासिल करने के लिए पर्याप्त समय भी, लेकिन विजय गोहिल की फिरकी ने उसे बैकफुट पर धकेल दिया है जहां से उसकी जीत से ज्यादा हार करीब है।लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को 20 के कुल योग पर अक्षत रेड्डी (1) के रूप में बड़ा झटका लगा। रेड्डी के जाने के बाद अनिरुद्ध ने मैदान पर कदम रखा और दूसरे सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (29) के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 41 के कुल स्कोर पर अग्रवाल को गोहिल ने अपना पहला शिकार बनाया।गोहिल ने चार रन बाद ही कप्तान सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (1) को अय्यर के हाथों कैच करा हैदराबाद को परेशानी में डाल दिया। इसके बाद बवानका संदीप (25) ने अनिरुद्ध का साथ देने की कोशिश की लेकिन यह साझेदारी अच्छी स्थिति में पहुंची ही थी कि अभिषेक नायर ने संदीप की गिल्लियां बिखेर कर इस साझेदारी को तोड़ा। संदीप जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 89 था।गोहिल ने इसके बाद कोल्ला सुमंत (14), मेहदी हसन (4) और अक्षर भंडारी (4) के विकेट ले मुंबई को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया है।हैदराबाद को जीत के लिए अभी भी 111 रनों की जरूरत है और उसके पास सिर्फ तीन विकेट ही बचे हैं।--आईएएनएस
|
Comments: