कोलकाता, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी चुने गए जेजे लालपेख्लुआ ने सोमवार को देश के प्रतिष्ठित फुटबाल क्लब मोहन बागान के साथ करार की अवधि में विस्तार किया है। लालपेख्लुआ को मोहन बागान की चिर प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल और मौजूदा आई-लीग विजेता बेंगलुरू एफसी से अच्छा प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने अपने पुराने क्लब मोहन बागान के साथ ही रहने का फैसला किया।
लालपेख्लुआ ने मोहन बागान, चेन्नयन एफसी और राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हुए पिछले सत्र में 43 मैचों में कुल 32 गोल किए।उन्होंने मोहन बागान को फेडरेशन कप खिताब जीतने में अहम योगदान दिया और टूर्नामेंट का अंत सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी के तौर पर किया। उन्होंने टूर्नामेंट में पांच मैचों में आठ गोल दागे।--आईएएनएस
|
Comments: