नई दिल्ली, 26 दिसंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने देश के बंदरगाहों का विकास करने के लिए सोमवार को यहां सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी (एसीडीसी) के कार्यालय का उद्घाटन किया। गडकरी ने कहा कि इस परियोजना से दो करोड़ रोजगार पैदा होंगे। सागरमाला परियोजना का उद्देश्य मौजूदा बंदरगाहों को अत्याधुनिक व विश्वस्तरीय बनाना तथा उन्हें आपस में जोड़ना है।
उद्घाटन के बाद गडकरी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कंपनी में 12 लाख करोड़ रुपये के निवेश से लगभग दो करोड़ रोजगार के मौके पैदा होंगे।गडकरी ने कहा कि सागरमाला परियोजना से निर्यात में अतिरिक्त 50 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।कंपनी को दो फीसदी ब्याज दर के साथ 50,000 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी।उन्होंने कहा कि इसके अलावा, 900 किलोमीटर लंबे चारधाम राजमार्ग के लिए 12,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा तथा 2,000 करोड़ रुपये से सड़कों का निर्माण कार्य पहले ही शुरू हो चुका है। यह परियोजना 2018 तक पूरी हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इस परियोजना की आधारशिला रखेंगे।गडकरी ने कहा है कि विभिन्न चरणों में सागरमाला कार्यक्रम के तहत 1 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का कार्यान्वयन और विकास किया जा रहा है।सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी (एसडीसी), कंपनी एक्ट-2013 के तहत निगमित है। कंपनी की आरंभिक प्राधिकृत शेयर पूंजी 1,000 करोड़ रुपये तथा अंशदायी शेयर पूंजी 90 करोड़ रुपये की है।कंपनी का मुख्य उद्देश्य सागरमाला कार्यक्रम के तहत बंदरगाह संबंधित विकास परियोजनाओं की पहचान करना है।जुलाई 2016 में जहाजरानी मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत कैबिनेट ने एसडीसी के गठन को मंजूरी दी। कंपनी, संरचना गतिविधियों, निजी क्षेत्र की भागीदारी वाली परियोजनाओं की बोली लगाकर, कई राज्यों/क्षेत्रों में सामरिक परियोजनाओं के लिए उपयुक्त जोखिम प्रबंधन के उपायों की पहचान कर अपेक्षित मंजूरी दिलवाने में मदद करेगी।चिह्न्ति परियोजनाओं का कार्यान्वयन संबंधित बंदरगाहों, राज्य सरकारों, समुद्री बोर्डो, केंद्रीय मंत्रालयों, निजी या पीपीपी मोड के माध्यम से किया जाएगा। सागरमाला के तहत पहचान की गई सभी वर्तमान परियोजनाओं के समन्वय और निगरानी के लिए कंपनी एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगी।--आईएएनएस
|
Comments: