नई दिल्ली, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि आतंकियों के चंगुल से भारतीय पादरी फादर थामस उजुन्नालिल को मुक्त कराने की कोशिशें जारी हैं। फादर उजुन्नालिल को इसी साल यमन में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों ने अगवा कर लिया था। उनका एक वीडियो आतंकियों ने जारी किया है जिसमें उन्हें भारत सरकार और पोप फ्रांसिस से अपनी रिहाई के लिए गुहार लगाते देखा जा सकता है।
वीडियो में उन्होंने कहा, "चूंकि मैं ईसाई धर्म के पादरी के रूप में काम कर रहा था, इसलिए मुझे अगवा कर लिया गया। कई महीने बीत चुके हैं, मुझे अगवा करने वाले मुझे रिहा करने के संबंध में भारत सरकार से कई बार संपर्क कर चुके हैं। भारत के आदरणीय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, मुझे दुख है कि कुछ भी नहीं किया गया।"वीडियो में उन्होंने कहा है, "मेरे ईसाई साथियों, पोप फ्रांसिस और अबुधाबी के बिशप ने भी मेरी रिहाई के लिए कुछ नहीं किया। अगर मैं यूरोपीय पादरी होता तो मुझे अधिक गंभीरता से लिया जाता और मैं लोग मुझे रिहा करवा लेते।"केरल के फादर थामस उजुन्नालिल को इसी साल 4 मार्च को अदन में मिशनरी चैरिटी होम से आईएस आतंकियों ने अगवा कर लिया था। इस हमले में चार नन समेत कई लोग मारे गए थे। मरने वाली ननों में एक भारतीय भी थीं।इस वीडियो के जारी होने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि यमन में कैसे हालात हैं। वहां कोई केंद्रीय सत्ता नहीं है और लड़ाई जारी है।उन्होंने कहा कि फादर की रिहाई के लिए हम इलाके के सभी देशों, खासकर सऊदी अरब से और स्थानीय यमनी अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।--आईएएनएस
|
Comments: