बांदा, 26 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गयाचरण दिनकर तिंदवारी थाने के महुई गांव में मारे गए दलित की अंत्येष्टि में सोमवार को शामिल हुए और कहा, "वह इस हत्याकांड को विधानसभा में उठाएंगे।" बहुजन समाज पार्टी के बुंदेलखंड समन्वयक दिनकर रविवार को नीम के पेड़ से दातून तोड़ने की गुनाह में गोलियों से भूने गए दलित लल्लू श्रीवास की अंत्येष्टि में शामिल हुए। उसके पिता द्वारिका से पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद उन्होंने कहा, "हम इस हत्याकांड का मुद्दा विधानसभा में उठाकर पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेंगे। चुनाव नजदीक आते ही अपराधियों के हौसले बढ़ गए हैं और दलितों पर हमले तेज हो गए हैं।"
गौरतलब है कि रविवार की सुबह महुई गांव में नीम के पेड़ से दातून तोड़ने को लेकर हुए विवाद में गांव के विश्राम सिंह आदि ने लल्लू (40) की ताबड़तोड़ फायर कर हत्या कर दी थी और उसके भतीजे मुन्ना व एक अन्य रामजी सिंह नामक युवक को घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ नामजद अभियोग पंजीकृत किया है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।--आईएएनएस
|
Comments: