दमिश्क, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| अलेप्पो में आतंकियों द्वारा खाली की गई जगहों में सामूहिक कब्रें मिली हैं जिसमें बुरी तरह यातना देने के बाद मार कर दफनाए गए नागरिकों की दर्जनों लाशें मिली हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेन्कोव के अनुसार, बहुत सारे शवों के अंग गायब हैं और बहुतों के सिर में गोली लगने के जख्म हैं।
उन्होंने कहा कि इस तथाकथित विपक्ष ने अलेप्पो का जो इलाका छोड़ा है, उसके शुरुआती सर्वेक्षण ही बहुत सारे लोगों को दहला देंगे।उन्होंने कहा कि आतंकियों के कब्जे वाले इलाके में जनसंहारों के अलावा पूरे इलाके में बहुत अधिक बारूदी सुरंगें बिछी हुईं हैं। सड़कें, कारों, भवनों के प्रवेश द्वार यहां तक कि बच्चों के खिलौनों तक में गुप्त रूप से बम लगाए गए हैं। एक छोटे से इलाके से तीन टैंक, दो तोपें, दो मल्टीपल राकेट लांचर और बहुत सारे देसी मोर्टार पाए गए हैं।कोनाशेन्कोव ने कहा कि गोला-बारूद से भरे सात बड़े गोदाम मिले हैं।23 दिसंबर को रूसी रक्षा मंत्री सर्गेइ शोइगू ने कहा था कि सभी आतंकियों को अलेप्पो से भगा दिया गया है। सीरियाई सेना द्वारा पूरे शहर को सरकार विरोधी सशस्त्र गुटों से मुक्त करा लेने की घोषणा के कुछ ही देर बाद यह कहा गया था।रूसी सेना मुक्त कराए गए इलाकों से बारूदी सुरंगे हटाने और लौटने वाले निवासियों को मानवीय सहायता मुहैया कराने में जुटी है। शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूसी सेना पुलिस की बटालियन यहां पहुंची।--आईएएनएस
|
Comments: