सैंटियागो, 26 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। दक्षिणी चिली में रविवार को रिक्टर पैमाने पर 7.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
भूकंप स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 11.22 बजे आया। इसका केंद्र मेलिंका के 67 किलोमीटर केंद्र में रहा।चिली के राष्ट्रयी आपातकाल कार्यालय ने सुनामी के अंदेशे के चलते तटीय क्षेत्रों से लोगों को सकुशल बाहर निकालने के निर्देश दिए लेकिन बाद में सुनामी अलर्ट हटा दिया गया।--आईएएनएस
|
Comments: