मुंबई, 26 दिसंबर (आईएएनएस)| फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने सोमवार को वर्ष 2017 के लिए भारत फिल्म इन्फॉर्मेशन के फिल्म कैलेंडर के दसवें संस्करण का अनावरण किया। नए साल के कैलेंडर में भारत के दिग्गज संगीतकारों की तस्वीरों को शामिल किया गया है। इसमें एस.डी. बर्मन, आर.डी. बर्मन, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के साथ ही किशोर कुमार और लता मंगेशकर सहित 28 संगीतकारों की तस्वीरें हैं।
कश्यप ने अपने बयान में कहा, "यह कैलेंडर संगीत के प्रशंसकों के लिए सालभर के इलाज की तरह है।"कैलेंडर का निर्माण इंडियन फिल्म इन्फॉर्मेशन और बोहरा ब्रदर्स ने किया है।--आईएएनएस
|
Comments: