चंडीगढ़, 26 दिसंबर (आईएएनएस)| पंजाब के कपूरथला जिले में सोमवार को भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष ने कथित तौर पर दूसरे पक्ष पर तेजाब से हमला कर दिया, जिसमें नौ महिलाओं सहित एक लड़की घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। घायलों को उपचार के लिए कपूरथला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें गांव के सरपंच की पत्नी भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार, यहां से 180 किलोमीटर दूर कपूरथला के भूही गांव में पंचायत के भूमि विवाद को लेकर तेजाब हमला किया गया।हमले में घायल हुए लोग महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत गांव में सामुदायिक केंद्र के निर्माण में लगे मजदूर थे।यह विवाद गांव के निवासी निर्मल सिंह की वजह से हुआ, जिसने दावा किया कि पंचायत की जमीन उसके परिवार की थी। इसके बाद विवाद बढ़ा और सिंह और उसके परिवार के सदस्यों ने मजदूरों पर तेजाब से हमला कर दिया।जिला पुलिस प्रमुख राजिंदर सिंह ने कहा कि निर्मल सिंह ने जानबूझकर मजदूरों पर तेजाब फेंका है।हत्या का मामला दर्ज होने के बाद सिंह को उसकी मां, पत्नी और बेटी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।--आईएएनएस
|
Comments: