बेंगलुरू, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| आयकर विभाग के गुप्तचरों ने बेंगलुरू में पिछले दो दिनों के दौरान की गई छापेमारी के दौरान रियल एस्टेट कारोबारियों और शॉपिंग मॉल के मालिकों की 169 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
आयकर विभाग के अधिकारी एलेक्स मैथ्यू ने यहां एक बयान जारी कर कहा, "पहले मामले में हमने पाया कि कुछ रियल एस्टेट कारोबारी मिलकर आय की सीमा में आने वाली आय को कम करके दिखाने के लिए एकोमोडेशन प्रविष्टियों को प्रदर्शित करते थे। संपत्ति के लेनदेन के जरिए भी इन कारोबारियों को 143 करोड़ रुपये का भुगतान मिलने से संबंधित रसीद पाई गई।"दूसरे मामले में अधिकारियों ने पाया कि शॉपिंग मॉल के मालिकों ने उत्पादों की बिक्री के जरिए हुई 26 करोड़ रुपये की आय घोषित नहीं की थी और पूरी राशि नकद के रूप में पाई गई।मैथ्यू ने कहा, "उन्होंने निजी खर्चो को वाणिज्यिक खर्चो के तौर पर प्रदर्शित किया था और अघोषित आय का इस्तेमाल सोना और जवाहरात खरीदने में किया।"--आईएएनएस
|
Comments: