लॉस एंजेलिस, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| गायक मेल बी का कहना है कि उनके बच्चे चाहते हैं कि पॉप बैंड 'स्पाइस गर्ल्स' दोबारा एक हो। 'स्पाइस गर्ल्स' बैंड की पूर्व सदस्य मेल बी ने टॉक शो के होस्ट सेथ मेयर्स के साथ बातचीत के दौरान अपनी बच्चों की इच्छा के बारे में बताया।
मेल बी ने कहा, "जब हम स्पाइस गर्ल्स टूर कर रहे थे तो उस वक्त मेरी बेटियों ने लंदन में सेट पर आकर मुझे चौंका दिया था। मेरे बच्चे चाहते हैं कि यह बैंड दोबारा एक हो जाए। मुझे उम्मीद है कि एक बार हमारे तय कार्यक्रम पूरे होने पर हम प्रशंसकों से उनके प्यार और सहयोग के लिए आभार जताएंगे।'स्पाइस गर्ल्स' में मेल बी के अलावा, मेलेनी चिस्लॉम, एमा बंटन, गेरी हालेवे और विक्टोरिया बेकहम भी हैं।--आईएएनएस
|
Comments: