काहिरा, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| मिस्र के जनरल अभियोजन कार्यालय ने अलजजीरा चैनल के प्रॉड्यूसर को कथित तौर पर गलत खबर प्रसारित करने के मामले में गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अभियोजक ने रविवार को महमूद हुसैन गोमा को सरकारी संस्थानों के खिलाफ घृणा फैलाने और गलत जानकारी प्रसारित करने का आरोपी पाया है।
अलजजीरा ने जारी बयान में कहा, "अलजजीरा हुसैन की सुरक्षा के लिए मिस्र के प्रशासन को जिम्मेदार मानता है और उनकी तुरंत रिहाई की मांग करता है।"जिस समय हुसैन को गिरफ्तार किया गया वह अवकाश पर थे। उनके साथ उनके दोनों भाईयों को भी गिरफ्तार किया गया है।अलजजीरा का कहना है कि तीनों को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।--आईएएनएस
|
Comments: