श्रीनगर, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के उत्तरी जिले कुपवाड़ा में सोमवार को एक गैस सिलिंडर फटने से दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, कुपवाड़ा पुलिस थाने से सटी सरकारी आवासीय कॉलोनी में स्थित घर में घरेलू गैस सिलिंडर के फटने से जावेद अहमद और अली मोहम्मद घायल हुए।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए अहमद को विशेष चिकित्सा के लिए श्रीनगर भेज दिया गया है।--आईएएनएस
|
Comments: