भुवनेश्वर, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| ओडिशा के नयागढ़ जिले में एक बस की ट्रक से भिड़ंत में महिला की मौत हो गई जबकि 10 घायल हो गए। इस बस में एक कोचिंग संस्थान के छात्र, उनके परिजन और शिक्षक थे जो पिकनिक से लौट रहे थे कि तभी मेचेली गांव के पास एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।
पुलिस का कहना है कि यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि इससे दोनों वाहन पलट गए।इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए भुवनेश्वर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य को एक स्थानीय नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है।मृतक की पहचान तुनी प्रधान के रूप में की गई है।यह भुवनेश्वर के वीनापाणी कोचिंग संस्थान की बस थी जो पिकनिक के लिए संबलपुर गई थी।--आईएएनएस
|
Comments: